कबीर मिशन समाचार जिला दतिया दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन एवं डीपीसी दतिया के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित बोर्ड पैटर्न कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परीक्षा केंद्रों इकारा, पथरा, कामद एवं उनाव का निरीक्षण बीआरसी दतिया अखिलेश राजपूत और उनके दल द्वारा किया गया। निरीक्षण दल में bac विकास शुक्ला, ऋतु उपाध्याय, साधना श्रीवास्तव शामिल रहे। परीक्षा शांति पूर्वक संचालित पाई गई।
बीआरसी दतिया अखिलेश राजपूत और उनके दल द्वारा किया गया निरीक्षण
You Might Also Like
Rameshwar Malviya