दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया/कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति दतिया की त्रैमासिक बैठक का आयोजन विगत दिवस न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, सहायक संचालक जनसम्पर्क निहारिका मीना, जिला श्रम पदाधिकारी दीक्षा दांगी, लीड बैंक मैनेजर दतिया, बाल कल्याण समिति सदस्य, विशेष किशोर पुलिस लाई, जिला बाल संरक्षण समिति के अधिकारी, कर्मचारी और बाल संरक्षण से संबंधित अन्य स्टेक होल्डर्स प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति की ओर से बाल संरक्षण अधिकारी धीर सिंह कुशवाह ने बैठक के ऐजेण्ड़ा के बिन्दुओं के बारे में स्टेक होल्डर्स को अवगत कराया। कलेक्टर संदीप माकिन द्वारा बैठक में मिशन वात्सल्य के तहत् संचालित मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना एवं स्पांसरशिप योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के सभी पात्र जरूरतमंद एवं आवश्यकता वाले बालकों को उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने योजना से संबंधित हितग्राहियों को बैंक में संयुक्त खाता खुलवाने हेतु लीड बैक एवं महिला बाल विकास को परस्पर समन्वय कर खाता खुलने में होने वाली परेशानियों के निराकरण हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप माकिन ने बैठक के दौरान बाल श्रम एवं बाल भिभावृत्ति पर पूर्णतःरोक लगाये जाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए।