सीहोर। अजाजपि वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले ने महुआखेड़ी तकीपुर सीहोर के अजाजपि वर्ग बस्ती में संगीता यादव, मांगीलाल भारती, केशर प्रजापति के घर के पास भीषण जलसंकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रीकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री से नवीन हेण्डपम्प खनन की मांग की गई। इस अवसर पर नरेन्द्र खंगराले सहित अनेक महिलाओं ने बताया कि उक्त ग्राम में भीषण जल संकट को देखते हुए दूर दराज से ग्रामीणजनों को पानी लेकर आना पड़ता है। इस कारण से अजाजपि वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले, सीमा आदिवासी, सरजू बाई खाती, प्रेम बाई प्रजापति, लीलाबाई मालवीय, भारती कोली, परमीला अहिरवार, रामकला परमार, धनपाल प्रजापति, शीला प्रजापति, केशरबाई प्रजापति, शुभम परमार आदि प्रमुख है।