युवती को उठाने पहुंचे बदमाश, झूमाझटकी में खुद ही एसिड से झुलसे, मामला दर्ज, शाजापुर रेफर, पोलायकला का मामला।
शाजापुर। जिले के हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक एक पोलायकला निवासी एक युवती को तीन युवक उठाने और उस पर एसिड फेंकने की नीयत से पहुंचे थे। जहां परिजनों के पहुंचने पर उनमें विवाद हुआ और झूमा झटकी में युवकों द्वारा लाया गया एसिड उन पर ही डल गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद तीनो युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया है।