कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
वर्तमान में जैविक खेती का प्रचलन काफी बढ़ रहा है। किसान भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं।
गरोठ क्षेत्र के खजुरी रुण्डा गांव में संतरा फल के बागवानी में लगने वाले रोग और कीटों की जानकारी दी गई।
जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जयपुर की तरफ से एक जैविक डेमो टेंट आयोजित करके किसानों को जागरूक किया गया। संगोष्ठी में कृषि अधिकारी डॉ. घनश्याम वर्मा ने जैविक तकनीक से खेती करने के लाभ बताएं और गोबर की खाद , हरी खाद ,वर्मी कंपोस्ट, बनाने
तथा उपयोग करने के तरीके बताएं इनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई और साथ ही कृषि अधिकारी डॉ. सचिन गुप्ता ने संतरा फल के बागवानी मे लगने वाले विभिन्न रोगों और कीटों की समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी और साथ ही कृषि अधिकारी डॉ. मोनू गुर्जर, श्याम बिहारी गुर्जर ने रासायनिक उत्पादों के प्रयोग से खेती में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी
और पौधो के लिए उपयुक्त पोषक तत्व की जानकारी दी, खेती में रासायनिक उर्वरक डालकर पोषक तत्व की कमी हो रही हैं। संस्था सहयोगी प्रेमशंकर मीणा ने कहा किसानों को जैविक खेती और मिट्टी सुधार पर ध्यान देना अति आवश्यक है। गांव के सरपंच श्रीमान जगदीश जी गुर्जर ने जैविक खेती पर रुचि दिखा रहे किसानों को प्रोत्साहित किया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से गांव के श्रीमान परमानंद जी पाटीदार, श्रीमान प्रभुलाल जी मीणा, श्रीमान हीरालाल जी मीणा, श्रीमान नंदकिशोर जी मीणा, श्रीमान असलम जी मंसूरी, श्रीमान हकीम जी मंसूरी, श्रीमान राजू जी मंसूरी आदि किसान मौजूद रहे।