कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ। रविवार को महिलाओं के द्वारा शीतला सप्तमी का पर्व बड़ी ही भक्ति गांव के साथ मनाया गया । कुछ महिलाओं के द्वारा आज सोमवार को मनाया जाएगा । गृहस्ती महिलाओं ने छह दिनों तक माताजी मंदिर पर पहुंच कर घड़े में भरकर होलिका और माताजी अराधना कर जल चढ़ाया गया।
महिलाओं के द्वारा रात में ढोकले और अन्य पकवान बनाए गए प्रातः नए वस्त्र पहन कर श्रृंगार कर हाथ में पूजा की थाली लिए पैदल-पैदल शीतला मता माता जी मंदिर पर पहुंची जहां पर माता जी की पूजा और आराधना कर माताजी को प्रसाद चढ़ाया गया और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई । माताजी के मंदिर पर महिलाओं के द्वारा नृत्य भी किया गया । परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा माताजी का प्रसाद के रूप में ठंडा भोजन किया ।