कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। शहर सहित आस-पास के स्थानों में हर साल की तरह इस साल भी गणगौर का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर रोज प्रतिदिन शाम को महिलाएं श्रृंगार कर घरों में एकत्रित होकर गणगौर का पूजन किया। सजी धजी महिलाएं आसपास के मोहल्लों में घरों में जाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी।
मंगलवार को शहर के पारस विहार कालोनी स्थित श्रीमती अंजू अग्रवाल के निवास पर महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना करते हुए सामूहिक रूप से झाले दिए। जहां पर इन महिलाओं को स्वागत किया गया।
बुधवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल भवन से गणगौर का सिंजारा निकाला जाएगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी पार्क पहुंचेगा। वहीं गुरुवार को आस्था के साथ गणगौर पर्व का समापन किया जाएगा।मंगलवार को अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज और सोनी समाज महिला मंडल के संयुक्त रूप से सामूहिक रूप से झाले देने का क्रम था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि माहेश्वरी महिला मंडल श्रीमती आभा कासट, सोनी महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी के मार्गदर्शन में गणगौर का पर्व महिलाओं के द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, भक्ति भाव के साथ पूजा कर शिव-पार्वती की आराधना की।
उन्होंने बताया कि आगामी 11 अपै्रल को भव्य रूप से शहर के बड़ा बाजार से शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के खजांची लाइन, चरखा लाइन और गांधी रोड होते हुए जीवनदायनी सीवन नदी पर पहुंचेगी। जहां पर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की जाएगी और रात्रि को नौ बजे अग्रवाल धर्मशाला में झाले दिए जाऐंगे।