कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– दिलीप यादव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं कों जागरूक कियें जाने हेतु नगर गरोठ में एक जागरूकता रैली का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी चन्दरसिंह सोलंकी के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता, बीईओ भगवान सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास राखी बारिया के नेतृत्व में शिक्षा विभाग,नगर परिषद् विभाग समस्त सुपरवाइजर, समस्त बीएलओ, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, समस्त आंगनवाड़ी साहिका, समस्त छात्र छात्राओं आदि के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गयी।
जिसके अंतर्गत नुकड़ नाटक छात्राओं द्वारा गरोठ के मुख्य स्थान शहीद चौक पर रखा गया, बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया,रंगोली बनाई गयी,हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं संकल्प पत्र सभी से भरवा कर एकत्रित कियें गए, रैली का मुख्य मार्ग 2023 में विधानसभा अंतर्गत कम हुवे मतदान वाले मतदान केन्द्रो के वार्डो से रहा एवं आम नागरिक कर्मचारियों के साथ मतदाताओं कों शपथ ग्रहण करवाई गई।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती रीना झिजोरिया, श्रीमती रेखा सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिन्दु सोनी, सुनीता गुप्ता, नगर परिषद से दिलीप मालवीय, रामपाल नरवाल, अर्जुन नरवाल, राघव भारद्वाज, सर्वज्ञ शर्मा, आदि उपस्थित रहे।