मजदूरों के सम्मान में मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का जिला स्तरीय परिचार्च बैठक का आयोजन एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर, श्रम विभाग और वन स्टॉप सेंटर कुशीनगर के साथ मिलकर पडरौना नगर एक स्थित होटल सभागार में किया गया।
बैठक का संचालन रामवृक्ष गिरि ने किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सशक्तिकरण में कलेक्टिव की भूमिका कैसी हो चर्चा मनीषा भाटिया कार्यक्रम मैनेजर एक्शन एड ने किया।
अयोध्यालाल श्रीवास्तव जिला मंत्री ने श्रमिक दिवस के इतिहास और मजदूर संघर्षों को बताते हुए कहे की असंगठित क्षेत्र के मजदूर विकासशील राष्ट्र निर्माण में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं।अमिताभ श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेवाओं को विस्तार से चर्चा किए।संदीप कुमार मल्ल अकाउंटेंट श्रम विभाग ने BOCW की योजनाओं और पंजीयन की प्रक्रिया पर चर्चा किए।
समीउल्लाह अंसारी पूर्व लेखपाल ने श्रमिकों को भूमि वितरण और भूमि संबंधित समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया पर चर्चा किए।रीता यादव सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर कुशीनगर ने महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए वन स्टॉप सेंटर द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं को बताए।
कार्यक्रम में विजय कुमार मिश्रा डीएलएसए, रमेश चंद्रा श्रम विभाग, राजकुमार वर्मा डीएलएसए, राजू प्रसाद, दिनेश प्रसाद आदि ने श्रमिकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर रामबहाल सिंह, शंकर प्रसाद, सकीना खातून, गुरफान अंसारी, रंभा देवी, नम्रता देवी, चंद्रावती देवी, जुबैदा खातून, हरिहर प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, घरबरन प्रसाद, विश्वनाथ यादव, मुन्ना पासवान, अनीता देवी, माधुरी, सुखाल प्रसाद, विपत प्रसाद, सुनीता श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, बेचनी देवी आदि सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।