प्रथम सौ मतदाताओं में से लक्की ड्रा में चयनित 03 मतदाता को मिलेगा आकर्षक ईनाम
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर-मालवा, 05 मई
आगर-मालवा जिले की विधानसभा सुसनेर लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई, मंगलवार को प्रातः 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक मतदान होंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस बार नवाचार पहल करते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले प्रथम 100 मतदाताओं में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित 03 मतदाताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर एक-एक कर्मचारी को अधिकृत कर प्रत्येक मतदान केन्द्र से चयनित 03 मतदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक ईनाम दिया जावेगा।
मतदान केन्द्रों पर दोपहर के समय मतदाताओं के लिए मट्ठा/छाछ की रहेगी व्यवस्था स्वीप अध्यक्ष सह जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि मतदान के दिन नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दोपहर 12 बजे से 04 बजे के दौरान मट्ठा/छाछ की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 100-100 पैकेट मट्ठा/छाछ वितरित की जाएगी।