गरोठ भारतीय किसान संघ के सदस्य बने बलराम भगत गरोठ से पहले किसान जो हर कार्य में जागरूकता का परिचय देते हैं चाहे वह तोल माल हो या गुणवाता भगत से पूछा आप किसान संघ के सदस्य क्यों बने तो उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ एक गैरराजनीतिक संगठन है जो किसानों के आर्थिक , शैक्षणिक, स्वास्थ्य, के साथ जैविक खेती एव खेती से जुड़े अन्य व्यवसाय मैं किसानों को उत्थान और राष्ट्र उत्थान इस संगठन का लक्ष्य है और गरोठ भानपुरा क्षेत्र में लगातार किसानों को जागरूक करने का कार्य संगठन कर रहा है।
इसी कारण संगठन का सदस्य बना आने वाले समय में किसानों को शोषण से बचाने के लिए संगठन की आवश्यकता होगी और किसानों को इस संगठन से जुड़ना पड़ेगा नही तो राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसानों का निरंतर शोषण किया जा रहा है किसानों से वादा किया जाता जिसे पूरे नहीं किए जा रहे हैं ऐसी विभिन्न समस्याएं जो किसान हित में हो सकती है उनके लिए किसानों की प्रगति ही राष्ट्र की प्रगति इस कारण संगठन से जुड़ा हूं।
किसानों से भी निवेदन करता हूं कि संगठन से जुड़े और किसान संघ को गरोठ में मजबूत करें गांव में समिति बनाए फिर किसी पटवारी में दम नहीं की वो किसानों का हक मार सके रिश्वत मांग सके लाइन मेन लाइट अकारण लाइट बंद कर दें सभी मिलकर खेती बाड़ी से अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी जोड़े । सरस दूध डेरी इंदिरा कांप्लेक्स गरोठ पर जिला मंत्री रामनिवास बैरागी ने बलराम भगत की सदस्यता रसीद बना कर सदस्य बनाया वही महेंद्र सिंह सोलंकी व्हाट्सएप के माध्यम से सदस्य बने जो तीन वर्षो तक सदस्य रहेंगे ।