भीम आर्मी बुरहानपुर जिला अंतर्गत एक निजी चिकित्सालय में पिछले बौद्ध पूर्णिमा पर गरीब निर्धनों को मात्र 10 रुपये मे उपचार शुरू किया गया था जिसका कई लोगों ने लाभ ले चुके हैं और आज भी ले रहे हैं कौन डॉक्टर द्वारा यह सेवा नियमित देते आए हैं इसके चलते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी,विजय मेढ़ेजी, सचिन तायड़े, सागर शंखपाल पूरी टीम के साथ में डॉक्टर,नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, एवं हॉस्पिटल संचालक गुलाब भेंट करते हुए आभार उनकी सेवाओं का किया गया।
और भविष्य के लिए अपेक्षा की है कि इसी प्रकार की सेवाएं देश के सभी डॉक्टरों ने देना चाहिए, क्योंकि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य निशुल्क होना अति आवश्यकता है। साथी सभी को 2568 वीं त्रिगुण पवित्र बुद्ध जन्मोउत्सव के पावन पर्व पर सभी को मंगलमय बधाई. भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन उनके उत्कृष्ट विचारों एवं मानवता पूर्ण शिक्षाऐ हम सबको अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी इसी प्रकार हम सबको मानव सेवाएं करते रहना चाहिए,