दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण सिविल में वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी पवन गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा नियमित अभ्यास से हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है जो कि कई सारी बीमारियों की रोकथाम के लिए मददगार साबित होती है। हमें अपनी दिनचर्या में खेल को आवश्यक रूप से शामिल करना चाहिए और कम से कम 1 घंटे का समय अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए देना चाहिए।
इस अवसर पर एसपी स्टेनो सूरज मुद्गल, बैडमिंटन प्रशिक्षक प्रयास मित्रा, मलखम्ब प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेश जलावड़ा, काव्यांशी कौरव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों को वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी पवन गुप्ता के द्वारा स्वल्पाहार का वितरण किया गया