सारंगपुर में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मलेन
पचोर :- सारंगपुर में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम शनिवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव और जनपद सीईओ ने पत्रकारों को सम्बोधित किया।
वहीं राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सहभोज कार्यक्रम में आकर सभी पत्रकारों को लड्डू खिलाएं।
कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा ने कहा की आजादी को 75 साल हो गए, आजादी के दौर में पत्रकारों की क्या भूमिका थी? पत्रकारों के बराबर भूमिका चाहे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू या सुभाष चंद्र बोस हो, खबर पालिका से बड़ा योगदान किसी का नहीं था। उसके बावजूद ज़ब संविधान बना तो खबर पालिका को संविधान में स्थान नहीं दिया गया।
हमें चौथा खम्बा कहा जाता है हम लोग सरकार के हर छोटे बड़े काम को जनता तक पहुंचाते है। लेकिन सरकार ने अभी तक एक पत्रकार सुरक्षा क़ानून तक नहीं दिया। उन्होंने कहा की इस विषय में मेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। और कहा की यदि आज मीडिया देश में जो कुछ चल रहा है, उसे न लिखे या न दिखाए तो देश एवं प्रदेश में क्या हुआ ज्ञात ही नहीं होगा और स्पष्ट शब्दों में कि वह सांसद-विधायक एवं जनप्रतिनिधी के नाम या उसका फोटो प्रकाशित नहीं करेगा या नहीं दिखायेगा तो जनता उन्हें भूल जाएगी। बाबा साहेब अंबेडकर को हम संविधान निर्माता कहते है उन्होंने देश में विधायिका, न्याय पालिका एवं कार्यपालिका को स्थान दिया, परन्तु खबर पालिका को याद ही नहीं रखा, जबकि खबर पालिका आज अपना प्रथम स्थान रखती है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन राजगढ़ जिला ईकाई का कार्ड वितरण समारोह और पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में ईद गाह रोड़ स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को दोपहर 12 बजे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पत्रकारों का कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्ड वितरण समारोह की शुरुआत एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा, मध्य प्रदेश राज्य मंत्री गोतम टेटवाल, सारंगपुर जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश संगठन सचिव राकेश सक्सेना, प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एमएल अलीम बाबा, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य राजेश भारतीय, स्थानीय प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, ओम पुष्पद, जिला अध्यक्ष राव भूपेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत बाद अतिथियों उद्बोधन हुआ। इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा जिला ईकाई के सभी सदस्य/पदाधिकारियों को कार्ड प्रदान किये गये।
अतिथि परिचय प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय ने कराया। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा के निर्देशन एवम प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सक्सेना के मार्गदर्शन प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एमएल अलीम बाबा, सुनील विजयर्गीय, संभागीय सचिव नाज़नीन अल्ताफ खान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी की सहमति से संगठन मे स्थानीय कार्ड वितरण समारोह के दौरान संगठन का विस्तार राजगढ़ जिला अध्यक्ष राव भूपेन्द्र सिंह चौहान ने जिले के निम्न पदो पर तहसील पचोर अध्यक्ष राधेश्याम नागर, पचोर ब्लाक अध्यक्ष पद पर दिलीप कुशवाह, बोड़ा ब्लाक अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश राठौर राज एक्सप्रेस, तलेंन ब्लाक अध्यक्ष पद पर संजय बना इकेलरा, नरसिंहगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र पवार, शानू बना को नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एमए अलीम बाबा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी के प्रयासों पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष दिलीप कुशवाह ने किया आभार राजगढ़ जिला अध्यक्ष राव भूपेन्द्र चौहान ने माना। इस अवसर पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राजगढ़ जिले से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी
और सदस्य मोजूद थे। इस अवसर पर जगदीश सिसोदिया सन्डावता, नरेंद्र राजपूत उड़नखेड़ी, पवन नागर दराना, जितेंद्र कुमार सैनीपिपल्या रसोड़ा, व्यास टाइम्स न्यूज़ जिला संवाददाता पंकज विश्वकर्मा छापीहेड़ा, दैनिक मधुर इंडिया हेमराज वर्मा जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़, नीरज कुमार पांडेय, देवेंद्र सेन, हरि भूमि खुजनेर सुनिल यादव, काचरिया नागेश्वर पाटीदार, रोशन खत्री उदनखेड़ी, जगदीश नागर पचोर, रोहित राजपूत उदनखेड़ी, हसीब कुरैशी सारंगपुर, गुफरान मिजा सारंगपुर, हलीम कुरैशी सारंगपुर, तोहीद कुरैशी सारंगपुर, मुकेश शर्मा उदनखेड़ी, कमल धाकड़ उदनखेडी, विक्रम गुर्जर भगोरी माचलपुर, अशोक राठौर पटाडिया धाकड़, रामस्वरूप वर्मा नरसिंहगढ़, शाहिद अंसारी इकलेरा, अरबाज मंसूरी तलेन, संजय बना, सुनिल गंगापारी, श्रवण अग्रवाल छापीहेड़ा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मोजूद रहे।