16 दिवसीय नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत मजदूर और युवाओं को दिलाई शपथ नशा सामाजिक बुराई इससे रहे दूर- शैलेंद्र खरे
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया सामाजिक न्याय विभाग दतिया द्वारा 16 दिवसीय नशा मुक्ति दतिया के अंतर्गत आज दूसरे दिन अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव के दिशा निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन और पुलिस लाइन पुल के पास युवा और मजदूरों को सबक समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें जिसमें सामाजिक न्याय विभाग द्वारा गठित आयोजन समिति सदस्य द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई इस अवसर पर समिति के सदस्य शैलेंद्र खरे शिक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा के नशा सामाजिक बुराई है इससे दूर रहे नशे से लोगों को कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ता है।
इसलिए जागरुक होकर इसका त्याग करें शिक्षिका का आकांक्षा रावत ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है नशे से शारीरिक और आर्थिक हानि होती है और हंसता हुआ परिवार तनाव ग्रस्त हो जाता है इसलिए हम संकल्प लेकर नशे से दूर रहे इस अवसर पर विनोद मिश्रा राजेश कतरोलिया अर्चना जाटव जयराम पटवा ने भी लोगों को जागरूक किया और उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलायाl