दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में जुआ खेलते कुल 04 आरोपीयों को पकडा गया, पकडे गये जुआरियों के कब्जे से कुल 9,350/- रूपये व ताश की गड्डी जप्त की गई।थाना प्रभारी बसई सच्चिदानंद शर्मा द्वारा आज दिनांक 15/06/24 को थाना बसई के ग्राम मकडारी पान सिंह लोधी के कुआ के पास जुआ पर दी दविश दी गई
तो आरोपी–शिवम पुत्र माधव सिंह यादव उम्र 23 साल नि मादौन कलां थाना पिछोर, भूपेन्द्र पुत्र गोविंद सिंह यादव उम्र 30 साल नि देवगड, रामकुमार पुत्र रूप सिंह राजपूत उम्र 22 साल नि मानिकपुर, विकाश पुत्र रतिभान लोधी उम्र 20 साल नि मानिकपुर को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
आरोपियो के पास से 9,350/- रु एवं एक ताश की गड्डी जप्त की गई उक्त आरोपियो पर थाना बसई में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया, उक्त कार्य करने में थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा प्र आर 204 नीरज शर्मा प्र आर 83 सुरेन्द्र शर्मा आर 637 भगवती प्रसाद शर्मा आर 894 अमित मिश्रा आर 813 धीरज कौशल आर 805 विपिन शर्मा की अहम भूमिका रही है।