दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 मई 2023 से 20 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्धितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा जेल विभाग स्वयं लेगा,प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवरों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेड़ियम भोपाल में 2 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जायेगा। जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की बेवसाईट पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी बेवसाईट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते है।उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जल प्रहरी के 200 पदों हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्धितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है। जिनका द्धितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से कर्मचारी चयन मंडल भोपाल अंतिम सूची जारी करेगा जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता 2 जुलाई से 7 जुलाई तक
This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012