यूनिसेफ के ब्लॉक मॉनिटर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा संचारी रोग पर साफ सफाई जरूर रखें।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिन मंगलवार को रामकोला नगर पंचायत के परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण अभियान की टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई इस दौरान बताया गया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम अलोक मिश्रा, बी सी पी एम विनय सिंह और यूनिसेफ़ से सौरभ श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को साफ सफाई करने में जागरूक करना अति आवश्यक बताया और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है घरों में कुलर का पानी समय-समय पर बदलते रहे खाना ढक कर रखें छछूंदर
और चूहे से बच्चाव रखें पानी को इकट्ठा न होने दें नालियों में पानी न जमा होने दें पानी जमा होने से छोटे-छोटे मच्छर पैदा होते हैं उससे जापानी बुखार हो सकती है चूहा और छछूंदर पर विशेष ध्यान दें खाने वाली सामग्री को ढककर रखें इस बैठक में यूनिसेफ के मॉनिटर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग समय-समय पर एंटी लारवा का छिड़काव करें और फागिंग मशीन से छिड़काव कराएं इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, बड़े बाबू हरे राम शर्मा, सातो जोन के सफाई नायक नंदलाल प्रसाद, योगेश गोविन्द राव, पिंटू रावत, बबलू रावत, राजू प्रसाद, रामप्रवेश, राजू नियमित, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास चौहान, अखिलेश कश्यप, विकास राव, आशुतोष सिंह, पप्पू कुमार, आमिर इराक़ी, देश कुमार, हर्ष गोड,आदि लोग मौजूद रहे।