कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन समाचार जिला भिण्ड
मालनपुर-संबंधों में समरसता विषय पर सूर्या कंपनी, मालनपुर में कार्यशाला आयोजित की गई l जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से ओजस्वी वक्ता डॉक्टर ब्रह्माकुमार सुरेश भाई का आगमन हुआ l जिन्होंने अपने वक्तव्य में कंपनी के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया, वर्तमान समय संबंधों में विचार न मिलने से दूरियां आती जा रही है l मोबाइल ने उसका स्थान ले लिया है l आवश्यकता है एक दूसरे को समझने की, ना कि अपने आप को सही सिद्ध करने की जब हम एक दूसरे के विचारों को सम्मान देंगे l भावनाओं को समझेंगे एवं व्यक्ति को महत्व देंगे तो हम आपस में आई हुई दूरियों को दूर कर सकते हैं l इसी क्रम में मालनपुर ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया – एक दूसरे को समझने के लिए हमें अपना कनेक्शन परमात्मा से करना आवश्यक है l जिससे हमारे मन में जो नफरत, घृणा और बदले का भाव होता है, वह खत्म हो जाता है और हम सहज ही एक दूसरे के विचारों को साथ लेकर आगे बढ़ सकते हैं और खुशी-खुशी अपने जीवन को खुशहाल बना लेते हैंl कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों काअधिकारियों का कंपनी के जी एम तपन जी ने तहे दिल से स्वागत किया और उन्होंने आश्वासन दिया l हम अपने विचारों में सकारात्मक अवश्य लाएंगे और जो भी नफरत, घृणा है उसको खत्म करेंगे l एच आर विभाग के जी एम मुकुल चतुर्वेदी जी ने बहुत ही प्यार से सभी का धन्यवाद किया और कहा ऐसे ही हमें मार्गदर्शन मिलता रहे तो निश्चित है हम अपने जीवन को तनाव मुक्त और खुशहाल बना ही लेंगे l कार्यशाला में कई एक्टिविटी करा कर आए हुए लोगों को आपस में विचारों को मिलान कराया एवं रूबरू करा कर आत्मिक स्नेह को जागृत किया गया l कंपनी के कई लोगों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर अपने आप को भरपूर किया l