माकिन। दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डीएलसीसी विगत दिवस न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिसमें आरबीआई से रोशनी हजेला, नाबार्ड से डीडीएम धमेन्द्र सिंह, एलडीएम एसएस रघुवंशी के अलावा सभी बैंकों के प्रतिनिधि व विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।बैठक में गत वित्तीय वर्ष के लिए शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा विभिन्न योजनाओं में स्थिति संतोषजनक ना होने के कारण कलेक्टर माकिन द्वारा नाराजगी जताई गई। कलेक्टर ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि इस वित्तीय वर्ष के लक्ष का 75 प्रतिशत लक्ष्य 31 जुलाई 2024 तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने सभी अधिकारियां को सख्त हिदायत दी कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के ऋण संबंधी प्रकरण बिना किसी कारण से अपने स्तर पर लंबित नहीं रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण में पात्र हितग्राहियों द्वारा कोई कमी हो तो उसे तत्काल सूचित कर पूर्तिकर आगामी कार्यवाही की जाये। जिससे अधिक से अधिक हितग्राही शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। साथ ही लक्ष्य पूर्ति का प्रचार-प्रसार भी करायें।