दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया जिले में अवैध रेत कारोबार पर जिला प्रशासन की दूसरी बड़ी कार्यवाही। जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने ग्राम बडोनकलां रेत पर डाली रेड। बडोनकलां रेलवे क्रॉसिंग के पास रेत भंडारण की गई 38 लाख रुपए की रेत जब्त। मौके से रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर भी जब्त।
इससे पहले दतिया जिले में अवैध रेत कारोबार पर जिला प्रशासन की पहली बार कार्रवाई तिलैथा रेत खदान पर डंप की गई 52 लाख रुपए की रेत जब्त की गई। जहां मौके से रेत उत्खनन में लगे 4 डंपर जब्त करने की भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया था।