जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील से आज दिनांक 28 जून को रिश्वतखोर कानूनगो को और उसका एक प्राइवेट मुंशी को एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई गोरखपुर ने न्यूज़ को बताया कि शिकायतकर्ता जयप्रकाश पांडेय पुत्र ब्रह्मदेव पांडेय निवासी ग्राम सोहरौना थाना अहिरौली बाजार तहसील कप्तानगंज जिला कुशीनगर के रहने वाले ने अपने जमीन की पैमाइश के लिए आज पांच हजार रुपए दिए
और घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक बशीर आलम पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हटा वार्ड नंबर 10 अंबेडकर नगर थाना कोतवाली हाटा जिला कुशीनगर राजस्व निरीक्षक जगदीशपुर तहसील कप्तानगंज और राम प्रवेश सिंह पुत्र रामरेखा सिंह निवासी बिशनपुर थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर प्राइवेट मुंशी को उसे समय गिरफ्तार किया गया शुक्रवार को तहसील परिषद कप्तानगंज से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर द्वारा लोक सेवक साक्षी गण के सामने रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना रामकोला जनपद कुशीनगर पर धारा, 7,7A.12.13(1)ख सपठीत धारा 1 3(2) भ्रष्टाचार निवारण अधि,0, 1988 यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिकारी 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कराकर विधि कार्यवाही की जा रही है।