दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दिनांक 21/06/24 को शासकीय शराब दुकान से अज्ञात चोर लगभग 77,000/- रु कीमती शराब चोरी कर के ले गये थे। चोरी गया माल मशरूका आरापियों के कब्जे से बरामद किया। दतिया फरियादी दीपेन्द्र अहिरवार पुत्र प्रभू अहिरवार नि बसई ने दिनांक 21/06/24 को थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी की रेलवे क्रासिंग के पास शासकीय शराब दुकान से अज्ञात चोर ताला तोडकर 25 देशी मदिरा शराब की 03 पेटी मशाला शराब की 04 पेटी बीयर केन की कुल कीमती 77000 रु अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
रिपोर्ट पर से थाना बसई में अप क्र.155/24 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था, पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP बडौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसई सच्चिदानंद शर्मा द्वारा दिनांक 28/06/24 को थाना बसई के अपराध क्रमांक 155/24 धारा 457,380 भादवि एवं इजाफा 34 (2) आबकारी एक्ट में देशी शराब मशाला शराब एवं वीयर केन कुल कीमती 77,000/- रूपये शराब के चोरी के 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेआर हेतु दतिया न्यायालय पेश किया गया,गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. सत्येन्द्र पुत्र काशीराम राजपूत उम्र 20 साल नि नोहरा थाना बबीना जिला झांसी 2. सौरभ पुत्र भरत सिंह राजपूत उम्र 19 साल नि बडौरा थाना बबीना जिला झांसी 3. सोनू पुत्र भगवत राजपूत उम्र 19 साल नि बडौरा थाना बबीना 4. जशरथ पुत्र भस्सू कुशवाह उम्र 18 साल नि महेश गढ थाना बबीना एवं 5. एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका, थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा, सउनि राम सिंह, प्र आर 204 नीरज शर्मा, आर 985 प्रवेन्द्र यादव, आर 430 दीपेश भार्गव, आर 45 गौरव ग्वाला, आर 637 भगवती प्रसाद शर्मा, आर 894 अमित मिश्रा, आर 796 अजीत सिंह राठौर, आर 805 विपिन शर्मा आर 401 लक्ष्मी नारायण मिश्रा।