दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 5 जून 2024 से दिनांक 15 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले पंच -ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयोजन के विषय पर आज दिनांक 29 जून 2024 को जिला न्यायालय दतिया के सभा कक्ष में जिला न्यायालय दतिया के समस्त अधिवक्तागणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते है पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है इसके साथ ही उनके द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं से पर्यावरण को स्वच्छ रखने और अधिक आधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए अपील की गई इसी अनुक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डीपी एस गौर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दतिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरणीय समस्याएं जैसे प्रदूषण जलवायु परिवर्तन इत्यादि मनुष्य को अपनी जीवन शैली के बारे में पुनर्विचार के लिए प्रेरित कर रही है और अब पर्यावरण संरक्षण को पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम में उपस्थित विवेक शिवहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा कार्यक्रम के अंत में समस्त अधिवक्ताओं से पर्यावरण संरक्षण प्राकृतिक संतुलन प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं जलाशय को प्रदूषित होने से बचने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर जिला न्यायालय दतिया में कार्यरत न्यायाधीश गण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सचिव एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
पंच-ज कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012