भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी ने नया भारत नया कानून कार्यक्रम के दौरान इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर स्थित सभागृह में सभी अधिकारी नेता अभिनेता के सामने एक सवाल रखा वह सवाल था कि एक पीड़ित गरीब व्यक्ति जब वह थाने पर बड़ी उम्मीद के साथ जाता है
औऱ अपनी दास्तान सुनने से पहले ही किसी नेता का फोन आता है तो उसकी सुनवाई क्यों नहीं होती है. आखिर वह अपनी दास्तान किसके पास ले जाए इस प्रकार से निवेदन करके अपनी बात रखते ही.इसका जवाब एडिशनल एसपी महोदय द्वारा दिया गया जो धाराओं में कार्रवाई होती है वह पीड़ित गरीब क्यों ना हो कार्रवाई होगी, इतना जवाब देकर राष्ट्रीय गान के लिए शुरुआत की गई,