रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा लगभग तीस लाख रुपए के सामान के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/ कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध जनपद कुशीनगर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामकोला विनय कुमार सिंह मय थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मांघी मठिया पुल के समीप दो ट्रैक्टर ट्राली में ईंट के नीचे छिपाकर तश्करी के लिए बिहार ले जा रही अंग्रेजी शराब की 127 पेटी मात्रा 180 एम एल कुल 6096,तथा फ्रुटी 1096.28लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ,दो ट्रैक्टर ट्राली सहित कीमत लगभग तीस लाख रुपए सहित तीन तश्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रामकोला विनय कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब की तश्तरी कर बिहार ले जा रहे तीन तश्करों क्रमशः मिथिलेश कुमार पुत्र संजय राय तथा झरिमन राय पुत्र रवीन्द्र राय साकिनान रऊजा जिला छपरा सारण बिहार तथा सुभाष यादव पुत्र झिंगुर यादव सा माधोपुर गौजहीं थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रेस नोट जारी कर स्थानीय पुलिस द्वारा बरामदगी को गिरफ्तारी के आधार पर मु अ सं286/2024धारा 60,63,72आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट है।
खड़ा सीओ उमेश चंद्र भट्ट द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से लगभग तीन बजे बताया गया दो ट्रैक्टर ट्राली से तीन तस्कर बिहार शराब लेकर जा रहे थे उनको रात्रि 9 बजकर 50मीनट पर गिरफ्तार किया गया। और पहले इन अभियुक्तगणों द्वारा रेकी की जाती थी तत्पश्चात रात में ट्रॉली में ईंट के नीचे शराब रखकर उन्हें बिहार ले जा कर अधिक दामों पर बेच कर अच्छी कमाई करते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उपेंद्र यादव, कांस्टेबल मानवेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी, आदि लोग उपस्थित रहे।