दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 5 जुलाई को सायं 5 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना, पीएम उज्जवला योजना और किसान कल्याण योजना की राश्ज्ञि का अंतरण करेंगे। कलेक्टर माकिन ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलिस लाईन दतिया में सायं 5 बजे से कम्न्यूनिटी हॉल में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थायें करने हेतु नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उपसंचालक कृषि एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर,अपने-अपने विभाग से संबंधित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था करें।