म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से दिनांक 05.06.2024 से दिनांक 15.08.2024 पंच- ज योजनांतर्गत संचालित किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान अंतर्गत प्रतिदिन की गतिविधियों के आयोजन के क्रम में जिला पंचायत राजगढ, अहिंसा वेलफेयर सोसायटी व युवा विकास मंडल समाजसेवी संस्थाओं के समन्वय से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला जनपद पंचायत, राजगढ़ के क्षेत्राधिकार में समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों हेतु जिला न्यायालय, राजगढ़ परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर के सभा कक्ष में विशेष न्यायाधीश निवेदिता मुद्गल के मुख्य आतिथ्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ योगीराज पाण्डेय के विशेष आतिथ्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल व चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ब्रजेश तिवारी की उपस्थिति में आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्राम पंचायतों के सचिवों, अतिथियों के अतिरिक्त अहिंसा वेलफेयर सोसायटी से अरूण सातलकर, मनीष दांगी, निकिता मेवाड़े इसी प्रकार युवा विकास मंडल राजगढ़ से राजाराम वर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में सर्वप्रथम विशेष अतिथि व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु यह बताया कि वायुमण्डलीय दबाव, जलवायु परिवर्तन, मौसम में अस्थिरता का मुख्य कारण आधुनिक युग में मानव द्वारा प्रकृति के स्त्रोतों का अत्यधिक दोहन किया जाना है, जिससे पर्यावरण असंतुलित होकर विनाशकारी हो रहा है, अभी भी हमारे पास समय है ओर समय रहते यदि प्रत्येक व्यक्ति सुख चैन चाहता है अवश्य पौधे लगाये और उसकी देखभाल भी करे, ताकि हमें शुद्ध हवा, जल जैसी प्राकृतिक देन सदैव निःशुल्क प्राप्त होती रहे। अतः हमें प्रेरणास्त्रोत बनकर सभी ओर अधिक से अधिक पौधे लगाने का महत्व बताये और स्वयं भी भागीदार बने।
साथ ही जब भी कोई पौधा रोपित करें, उसकी फोटो माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा जारी निसर्ग एप में अपना नाम व स्थान की जानकारी सहित अवश्य अपलोड करें ताकि उस पौधे की देखभाल और वृद्धि की उचित मॉनिटरिंग हो सके।तदोपरांत कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश निवेदिता मुदगल द्वारा वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत पौधे रोपित करने पर जोर देने के साथ ही यह भी बताया कि, आपकी ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त ग्रामों में यह भी देखें कि, किसी अवयस्क बच्चे की कम आयु में विवाह, बाल विवाह तो नहीं किया जा रहा है, किसी नाबालिग से मजदूरी आदि तो नहीं कराई जा रही है, यदि ऐसा कोई मामला आपके पास आये तो तुरंत संबंधित विभाग व पुलिस को इसकी सूचना भेजे ताकि बच्चों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े।
साथ ही नातरा झगड़ा प्रथा की उचित रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार कर जागरूक किये जाने पर भी बल दिया।कार्यक्रम अंतर्गत अहिंसा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह, नातरा झगड़ा कुप्रथा के उन्मूलन के बारे में तथ्यामक जानकारी प्रदान कर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों की उपस्थिति में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों से प्रतिज्ञा करवाई गई कि, वे उनके क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में होने वाले ऐसे किसी भी मामले में पूर्ण हस्तक्षेप कर इन प्रथाओं से मुक्ति दिलवाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।