थाना प्रभारी विनय सिंह ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर कांस्टेबलों का विदाई समारोह।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में शनिवार को शासन के निर्देश पर चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के चलते रामकोला थाना प्रभारी विनय सिंह ने पांच कांस्टेबलों का शासन के आदेश पर तबादले को लेकर पांच पुलिस कर्मियों को थाना प्रभारी ने मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर सम्मान पूर्वक विदाई समारोह किया गया। बता दे इन लोगों का ड्यूटी के प्रति बहुत ही अच्छा कार्यकाल रहा है अपनी ड्यूटी के प्रति पराकाष्ठा और पीड़ित को तत्काल प्रभाव से संतुष्टि कराने का प्राथमिकता था।
शासन के आदेश पर पांच लोगों का तबादला हुआ। राहुल सिंह, हिमांशु सिंह, नरेंद्र, प्रेमचंद, अभिषेक, तबादले को लेकर इन लोगों का विदाई समारोह हुआ। इस अवसर पर रामकोला के थाना प्रभारी विनय सिंह, देवान हिमांशु सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप सिंह, संजीव यादव,मानवेंद्र यादव, सहीत तमाम पुलिस लोग मौजूद रहे।