*
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर जिला
घटना का विवरण- जिले के शाजापुर थाना कोतवाली पर धर्म के विरुध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने को लेकर फरियादी अरसद खां पिता सत्तारखां निवासी मनिहारवाडी शाजापुर
बहमराह अनवर अली पिता एहमद अली, सहबाज पठान पिता अनवर पठान के हाजिर थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 07.07.2024 के रात्री 8 से 8.30 बजे के बीच की बात है मेरे मोबाईल पर पप्पु उर्फ अफसार पिता सरदार खां निवासी मनिहारवाडी के द्वारा नमाज पढते पहुये नमाजियो लगाकर वाट्सप ग्रुप मे स्टेटस डाला कि
’’
मोहरम मे खुशिया मनाते है उनकी नमाजे व उनकी सूरते’’ लिखा हुआ डालकर मुस्लिम समाज के धार्मिक भावना को ठेस पहुचायी गयी। जिस पर थाना कोतवाली पर अप.क्र. 309/2024 धारा 299 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर त्वरित रुप से विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपुत (भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त आरोपी क बारे मे जानकारी प्राप्त पर तत्काल थाना कोतवाली से टीम रवाना कर आरोपी पप्पू उर्फ अफसार पिता सरदार खान निवासी मनिहार वाडी को 24 घण्टे के अन्दर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका — निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली, का सउनि विक्रम जाटवा, का प्रआर 49 कपिल नागर , का प्रआर 580 दीपक शर्मा आर.53 शैलेन्द्र गुर्जर व आर 65 शैलेन्द्र शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही ।