पड़ाना – धार्मिक,सामाजिक तथा पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ठ कार्य हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर इकाई के तत्वाधान प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमे मध्यप्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एबीवीपी मध्य भारत प्रांत के मंत्री संदीप वैष्णव ,एबीवीपी जिला संयोजक अमन व्यास की गरिमयी उपस्थिति में वीर शिवाजी संगठन समिति के प्रभा नाहर प्रवीण व्यास अनिल गोस्वामी अंकित पाटीदार नकुल नाहर अनिल प्रजापति हेमंत नाहर संजय प्रजापति खुशी नाहर सियाराम पाटीदार प्रियांशी नाहर दिलीप नाहर आदर्श एवं अंकित इत्यादि भाई बहनों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वही वीर शिवाजी संगठन संस्थापक लोकेश नाहर ने एबीवीपी का आभार जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमारे अच्छे कार्य को पहचाना,आपके द्वारा दिया गया सम्मान संगठन के सदस्यों का उत्साहवर्धन करेगा और इस क्षेत्र में लोग बड़चड़ कर कार्य करे इसके लिए युवा साथियों को प्रेरित करेगा