धार। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले बदनावर तहसील के समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन (भील सेना, जयस, आदिवासी विकास परिषद) आदि द्वारा बदनावर तहसील के तहसीलदार सुरेश नागर के द्वारा राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री महोदय, गृहमंत्री महोदय, को पृथक भील प्रदेश बनाने हेतु ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई की महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों को मिलाकर भील प्रदेश राज्य बनाने की मांग की गई।
ज्ञापन का वाचन भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया गयाज्ञापन में उपस्थित सदस्य जिलापंचायत सदस्य अशोक डावर, राकेश मुनिया उपाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद बदनावर,धर्मेद्र बघेल नागदा, ईश्वर भाभर,राधेश्याम मंडलोई, अर्जुनमेड़ा, बंटी डामोर, छगन डिंडोर, रितेश देवड़ा,दिलीपभूरिया, गोकुल ओसारी, ,भूरा वसुनिया, कृष्णा कटारिया सांवरिया कटारा गोलू बरबरिया रवि डावर देवकरण कटारा बबलू धर्मेंद्र,अशोक मकवाना, अजीत गणावा, अर्जुन मोरीआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे