कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 15 जुलाई/ सहायक श्रेणी-03 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अपनी पुत्री के जन्म दिवस पर आमजन को पर्यावरण का संदेश देते हुये एक विशेष पहल की गई, जिसमें उन्होनें अपनी पुत्री के जन्म दिवस को पारंपरिक तरीके से न मनाकर पौधारोपण के माध्यम से यादगार बनाने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रवीन्द्रसिंह कुशवाह से निवेदन किया। उनकी इस सकारात्मक पहल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर में पौधारोपण हेतु अनुमति प्रदान की गई, साथ ही अपने कुशल नेतृत्व में समस्त न्यायाधीशगण सहित समस्त कार्मचारियों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
श्री शर्मा द्वारा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों सहित प्रत्येक कर्मचारीगणों को राशि अनुसार लगभग 200 पौधो को क्रय किया गया। जिसे समस्त न्यायालय परिसर में रोपित किया गया। विदित हो कि आगर मालवा जिले में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण इस प्रकार किया गया है कि परिसर में लगे हुये पुराने विशाल वृक्ष भी संरक्षित हो सके।
इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा श्री शर्मा की पर्यावरण संरक्षण हेतु की गई पहल की सराहना करते हुये कहा कि पर्यावरण ही हमारी जीवन रेखा है। जिसे बचाये रखने के लिये वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक है। इसके साथ ही वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित 72 दिवसीय ’’पंच-ज’’ अभियान अंतर्गत जल, जंगल, जानवर, जमीन और जन सबके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा न्यायालय परिसर में रोपित पौधों की देखभाल एवं उन्हें सुरक्षित रखकर बड़े करने हेतु समस्त कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया।
इस आयोजन में जिला न्यायाधीश श्री अमर कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश श्री मधुसूदन जंघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री हेमंत मेहरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री चाहना शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री मोनिका यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।