जिला अध्यक्ष सूरज विमल बोले समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
भिण्ड/जिले के रोन जनपद के अंतर्गत आने वाला गांव ढिमोल की मढैया ग्राम पंचायत बोना पुरा के ग्रामीणों ने गांव में हो रही जल भराव की समस्या को लेकर सोमवार को रोन जनपद पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया lधरने के दौरान ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी (जय भीम )संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूरज विमल भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं।
लंबे समय से गांव में जल भराव की समस्या बनी हुई है जिसका निदान आज तक नहीं हो पाया है पानी बरसाते ही गांव में रास्ता निकालना भी दुश्वार हो जाता हैl जल भराव की समस्या होने के कारण गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द ही समस्या का निराकरण कराने की बात रखी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी l इस दौरान ग्रामीण जनों के साथ-साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता ही मौजूद रहे।