सारंगपुर/राजगढ़ कबीर मिशन समाचार
कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में लिखा है, कि गोतम टेटवाल 2008 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 164 सारंगपुर में भाजपा प्रत्याशी विधायक निर्वाचित हुए थे। जो वर्ष 2013 तक विधायक रहे है उस समय इनकी जाति प्रमाण-पत्र अनूसूचित जाति मोची का लगाया था जो 2003 में हस्तलिखित बना हुआ था।
अतः गोतम टेटवाल के पुरे परिवार के सदस्यों का एवं रिश्तेदार नातेदारों की जाति जिन्गर है जो कि ओ.बी.सी. पिछड़ा वर्ग में आती है गोतम टेटवाल मोची कैसे हुए है वर्ष 2016 में गौतम टेटवाल के बेटे पृथ्वीराज टेटवाल और उपेन्द्र सिंह नीरज छापरी को 2016 में लडाई हुई तो इसको लेकर गोतम टेटवाल ने पुलिस थाना सांरगपुर में एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत् मामला दर्ज कराया गया था।
वर्ष 2019 जिला न्यायालय में फरियादी उपेन्द्र सिंह नीरज छापरी जाति प्रमाण-पत्र फर्जी होने के कारण जिला न्यायालय ने दोष मुक्त किया गया था और आरोपी को फटकार लगाई थी। आर.टी.आई. सूचना के अधिकार तहत् 2005 के अनुसार ये ज्ञात हुआ है कि गोतम टेटवाल अन्य पिछड़ा वर्ग का है जो फर्जी तरिके से बनाये हुए जाति प्रमाण से अनूसूचित जाति के कोठे के आरक्षित सीट पर लाभ ले रहा है जिसको लेकर पूरे राजगढ़ जिले के अनूसूचित जाति के लोगो में कड़ा आक्रोश देखन को मिल रहा है। संगठन ने निवेदन किया है कि इस मामले पर तत्काल संज्ञान ले और जॉच कराए हम आपसे आशा उम्मीद रखते हैं कि आप जल्दी ही मामले को संज्ञान में लेंगे यही विनय है।