दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जन सुनवाई की। जिसमें जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल के 93 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन दिये। कलेक्टर संदीप माकिन ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। आज मुख्य रूप से नामांतरण, सीमांकन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, रास्ता खुलवाने, भरण-पोषण व आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में ग्राम देभई तहसील सेवढ़ा सरपंच एवं ग्रामीणजन ने आवेदन दिया कि शासकीय आराजी करीब 50 बीघा सिंचित जमीन है जिसमें प्रमोद तनय राधाचरण ने शासकीय भूमि पर कब्जा है जिसको अतिक्रमण से मुक्त कराकर शासन अपने कब्जे में ले, जिसमें कलेक्टर माकिन ने एसडीएम सेवढ़ा को प्रतिवेदन सौंप कर तत्काल रूप से जांच कर निराकरण के आदेश दिए,
इसी क्रम में ग्राम सलैया पमार तहसील बडौनी मुकेश कुमार ने आवेदन दिया कि सर्वे क्रमांक 32 33 34 गोचर भूमि है जिस पर अतिक्रमण किया हुआ है जिस के कारण सभी ग्राम वासियों को पशु को चराने में परेशानी आ रही है इसलिए उक्त गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। कलेक्टर संदीप मांकिन ने संबंधित अधिकारियों को गोचर भूमि से 7 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी दौरान प्रार्थी यशवंत सिंह ग्राम कुम्हरिया राय आवेदन दिया कि हरिजन बस्ती में पुराना कुआं है जिससे हरिजन लोग पानी लेते हैं लेकिन ग्राम पंचायत मुसतरा द्वारा कुआं की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं, कलेक्टर ने भाण्डेर एसडीएम को तत्काल रूप से खुद देखने एवं मरम्मत कराने को कहा।
प्रार्थी फूलवती ग्राम पलोथरा तहसील दतिया ने आवेदन दिया कि हमारे नाम 1.78 हेक्टेयर जमीन है लेकिन हमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है कलेक्टर संदीप माकिन ने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करने पर बताया कि इसकी जानकारी रजिस्टर्ड कर दी गई है अब दिल्ली से पात्रता अनुसार जांच कर पैसा स्वयं खाते में आने लगेगा, जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।