दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज गोवंश एवं गौशाला के संबंध में बैठक की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सड़कों पर आने और बैठने एवं घूमने वाले पशुओं को प्रभावित ढंग से रोके जाने और गौशालाओं में एक सप्ताह में शिफ्ट करें। इस दौरान मुख्य कार्य पालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एडीएम विनोद भार्गव, सहित आला अधिकारी रहे मौजूद l
कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज गोवंश एवं गौशाला के संबंध में बैठक की।
![](https://i0.wp.com/kabirmission.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240717-WA0028.jpg?resize=860%2C573&ssl=1)
You Might Also Like
Rameshwar Malviya