जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में बुधवार को शांतिपूर्वक मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस शाही अंदाज में निकाली गई ढोल नगाड़े के साथ परंपरागत तरीके से इमाम चौकों से निकली गई बता दे की रामकोला नगर क्षेत्र से गांव तक गाजिया अखाड़ा इस्लामिया अखाड़ा शाजिया अखाड़ा के तहत मोती पाकड़, उरदहा, भोदसी, विहुली, सहित अन्य जगहों पर हकीकत के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया।
इस ताजिया जुलूस को नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर काफी उत्साह के बीच घुमाया गया इसके बाद आकर्षक ताजिए को मुस्लिम श्रृद्धाजंलियों ने इमाम चौको तक पहुंचाया वहां से ताजियों का मिलान करके कर्बला पर ले जाया गया जहां परंपरागत तरीके से ताजिया पहलम करने का प्रचलन है ज्ञात हो कि मोहर्रम में ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है ताजिया स्थल पर कुरान खानी पढ़े जाने के बाद वहां से अस्थिगीत की मोहर्रम में ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है।
ताजिया स्थापित स्थल पर कुरान पढ़े जाने के बाद वहां से उठाई गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्यौहार का समापन होता है ताजिया जुलूस में शामिल हुए बच्चे जवान बुढ़े सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते रहे लगाते हुए कर्बला पर पहुंचे इस दौरान रामकोला थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह अपने मय फोर्स के साथ मौजूद रहे व संभ्रांत लोग और सभासद मैनुद्दीन अली, सभासद शहाबुद्दीन अली,पूर्व सभासद जुल्फिकार अली, अमरजीत गोविन्द राव, अमीर इराक़ी सहजादे उर्फ फोटो,नजरी, फैयाज अली, टीपू सुल्तान, आजम खान, आदि लोग ताजिए में उपस्थित रहे