पुलिस प्रशासन नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही दर दर भटक रहे पीड़ित
राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालोडी में बदमाशों सारी हदे पार कर दी की गांव के मजदूर परिवार में निवास करने वाली दो बहनों ने दबंगों को शासकीय भूमि से पेड़ पौधे काटने ने मना किया,तो पड़ोसी दबंग राजपूत समाज के युवकों द्वारा उक्त प्रजापति समाज की दो बेटियों को पकड़ डंडे से पीटा और इस बीच बचाव में आई मां पर भी हमला कर दिया,इस घटना में दो बहन और मां सहित तीन को गंभीर चोटें आई,जिसका उपचार सारंगपुर के सिविल अस्पताल में चल रहा हैं,
वही इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा सारंगपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने मात्र मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि महिला और लड़की को सिर में चोटें भी आई,हैं जिसका पूरा विडियो मोबाईल में कैद हैं, ऐसे में सवाल उठता हैं जब शासन ने नया कानून लागू किया हैं तो उसका पुलिस पालन भी नही कर रही हैं, ऐसे में पीड़ित परिवार राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर को अपनी घटना की जानकारी अवगत कराई,
जानकारी के अनुसार ग्राम बालोड़ी में दिनांक 15 जुलाई सोमवार को भगवान सिंह प्रजापति के घर के सामने शासकीय भूमि पर लगे पेड़ो को दबंग परिवार के लोग पेड़ो को काट रहे थे,इस दौरान निशा प्रजापति, व मनीषा प्रजापति ने इन लोग से पेड़ काटने की मना किया तो ,उक्त दबंग नेपाल सिंह राजपूत, वीरेंद्र राजपूत द्वारा गाली गलौच करते हुए घर में घुस कर मनीषा,निशा और माता गायत्री बाई प्रजापति को डंडे से पिट कर घर से बाहर लाकर रास्ते में भी झूमा झटकी की ओर हाथ पकड़ कर डंडे से पिटाई भी की,
इस घटना में निशा प्रजापति , मनीषा प्रजापति और मां गायत्री बाई प्रजापति के सिर में चोटें आई, ऐसे में आरोपियों द्वारा उक्त पीड़ित को धमकी दे कर गए की अगर हमारी रिपोर्ट की हैं तो जान से मार देंगे,अभी तो हमने पिटाई ही की हैं, इधर पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई,लेकिन सुनवाई नहीं हो रही, भाजपा के राज़ में ऐसा भी होता है जो गरीब लोगों पर इतना अत्याचार हो रहा है, राजगढ़ एसपी कारवाई करेंगे या नहीं,