दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। नशामुक्ति टीम द्वारा किये गये कार्य वास्तव में सम्मान के लायक है दतिया अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस एवं 26 जून अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस से प्रारंभ होकर 30 जून 2024 तक एवं दतिया जिले में निरंतर नशीले पदार्थाे के विरूद्ध विभिन्न प्रकार की जागरूकता संबंधी गतिविधियों का यह अभियान सम्पूर्ण अभियान जिले के गांव-गांव, वार्ड वार्ड, स्कूल स्कूल, मजराटोला, घर-घर और चौपाल पर जाकर जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु नशामुक्ति के लिये संदेश निरंतर दिया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया के माध्यम से पूरे माह चलने वाले नशामुक्ति कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की टीम गठित कर दूरदराज गांव एवं पंचायत में जाकर के घर-घर समझाईश देकर यह बतलाने का प्रयास किया गया। की नशा हमारे जीवन में कितना घातक है टीम के सदस्यों ने स्काउटगाईड, विभिन्न स्कूलों, अशासकीय संस्थाओं कार्यालय में चित्रकला, निबंध, रैली, बाद विवाद, वॉल पेंटिंग, महंदी एवं अन्य विभिन्न जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया की बाल हट एवं टोका-टोकी अभियान चलाकर नशे की लत को कम किया जा सकता है। नरेन्द्र दुबे जिला समग्र संयोजक सामाजिक न्याय द्वारा टीम के सदस्यों द्वारा रैली नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी एवं योग एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से नशा से कैसे मुक्त हो सकते है यह बतलाने का प्रयास किया।
रेड क्रोस भवन में संचालित योग कैंप कि संचालिका द्वारा गीतो के माध्यम से यह समझा ने का प्रयास किया की यह एक सामाजिक बुराई है। उन्होने गतिविधीयों के माध्यम से नशा छोडने का संकल्प दोहराया। नशा मुक्ति टीम के माध्यम से हाईस्कूल तगा, गंधारी, लरायटा, हतलई, बुधेडा, मैधौरा, चंदरोल आदि विधालय में पहुंचकर रैली एवं नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी एवं सभी कार्यक्रमों में नशा मुक्ति के पंपलेट, संकल्प एवं शपथ पत्र भरवाये जाकर वितरित किए गए।
स्कूलों में, विधालयों में बच्चों को पढ़ाती अपनो के नाम कार्यक्रम का भी विशेष रूप से आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा अपने परिवार से लेकर देश को नशा मुक्ति बनाने हेतु अपील की गई। 29.06.2024 को कार्यक्रम केन्द्रीय विध्यालय दतिया में डॉ. सोनू राय के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिसमें शैलेन्द्र खरे द्वारा नशामुक्ति पर अपना वक्तत्व प्रस्तुत किया। जिसमें नैनशी, चित्रांशी, सुहानी, रागनी, लवली, विशाखा, कीर्ति, अभि, आयुषी, पलक, खुशी एवं अन्य बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में नशा मुक्ति टीम, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, निज सचिव जिला पंचायत अध्यक्ष त्यागी एवं अर्चना जाटव द्वारा नशा मुक्ति गीत गुईयां फोटे मेरे भाग्य पीया शराबी मिले लगादाउ दो कुलन में दाग।
कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला मास्टर ट्रेनर सदस्य विनोद मिश्र प्र. प्रमुख कलाकार कलापथक, अशासकीय संस्था के अध्यक्ष संजय भार्गव समर्पण नशा मुक्ति केंद्र, बाल प्रगति संस्थान उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करते हुए नशा मुक्ति मित्र टीम सदस्य अध्यक्ष राजेश कतरोलिया, शैलेन्द्र खरे, अर्चना जाटव, जयराम पटवा, कविश मिश्रा, मुरारी नागर्ची, रवि प्रजापति, आदि के द्वारा संर्पूण जिले में नशामुक्ति के विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मानित किए गए। ज्ञातव्य रहे की विभाग द्वारा गठित की गई टीम में सम्मानित कर्म चारियो में संजय रावत एवं आकांक्षा रावत ने भी महत्त्व पूर्ण सहयोग किया समापन समारोह मैं अस्वस्थ होने के कारण वह सम्मिलित नही हो सके। संचालन विनोद मिश्र द्वारा किया गया।