दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.बी. कुरेले ने शुक्रवार सुबह आर.एम.ओ. डाॅ. अमरया के साथ जिला चिकित्सालय सम्बद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कई डाॅक्टर अनुपस्थित मिले। सीएमएचओ ने निरीक्षण के पश्चात् शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को संबंधित डाॅक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
दरअसल सीएमएचओ डाॅ. कुरेले रोजाना की तरह सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने मरीजों को यहां-वहां टहलते पाया। डाॅ. के.के. अमरया आर.एम.ओ. को साथ लेकर जब निरीक्षण किया तो सामने आया कि कई डाॅक्टर, ड्यूटी पर उपस्थित ही नहीं हुए हैं। इसके बाद वह मेडिकल काॅलेज की ओ.पी.डी. के हड्डी जोड़ विभाग, बाल एवं शिशु रोग विभाग, नाक, कान और गला विभाग में चिकित्सक नदारद थे।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग और त्वचा रोग चिकित्सक, मानसिक रोग चिकित्सक अपनी ड्यूटी रूम से गायब मिले। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट अपने-अपने कक्ष में उपस्थित मिले। निरीक्षण के पश्चात् सीएमएचओ डाॅ. कुरेले ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. के.सी. राठौर को संबंधित चिकित्सकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सकों को बुलाकर मरीजों व आमजनों को होने वाली असुविधा को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में डाॅक्टरों को नियमित रूप से वार्डों में राउंड लेने के लिए आदेशित किया।इससे अलग वार्डों में रोगियों से मिलने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आपकी सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है। आपको बेहतर उपचार मिले इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। आप भरोसा रखिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है कि आपके स्वास्थ्य, वार्डों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सहित जरूरी दवाओं की आपूर्ति को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।