जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने अमवा मंदिर के महंत को ही गुरु का दर्जा देते हुए उनको अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।
कुशीनगर के रामकोला में आज दिनांक 21 जूलाई को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अमवा धाम मंदिर में नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी व मण्डल अध्यक्ष श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राधे श्याम दीक्षित द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमवा धाम मंदिर के महंथ राम दास ( लंगड़ा बाबा )जी बहुत ही पुरानी अमवा मंदिर के महंत है उनको आज अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया व उनसे आशीर्वाद लिया गया।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री मनोहर गुप्ता, मण्डल मंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री विशाल चंद, भाजपा नेता शैलेश सिंह, फणिष् शुक्ल, सोनू पांडेय, मिलन चौरसिया, सभासद जनार्दन यादव, सहित अनेक कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।