दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला दतिया में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को नवीन कार्यभार सौंपा है। माकिन द्वारा जारी आदेशानुसार जिन राजस्व अधिकारियों को नवीन कार्यभार सौंपा गया है।
उनमें वीर सिंह आवासिया तहसीलदार तहसील भाण्डेर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सौंपा वृत, जगदीश घनघौरिया प्रभारी एएसएलआर प्रभारी नायब तहसीलदार वृत्त बिल्हारी खुर्द तहसील बड़ौनी, शिव सिंह कोरकू प्रभारी एएसएलआर प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख दतिया एवं प्र. नायब तहसीलदार वृत्त गंधारी तहसील दतिया, पूजा मावई नायब तहसीलदार अपने कार्य के साथ-साथ वृत्त राजापुर तहसील दतिया, शिल्पा सिंह नायब तहसीलदार अपने कार्य के साथ-साथ वृत्त धीरपुरा तहसील इन्दरगढ़ का कार्य रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।