थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह अतिक्रमण में मुश्तौद रहे।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला में शुक्रवार को कप्तानगंज तहसील के उपजिलाधिकारी योगेश्वर कुमार सिंह के नेतृत्व में रामकोला नगर पंचायत से शहीद गेट होते हुए पड़रौना रोड़ खेतान मिल टैक्सी स्टैंड के पास तक और कसया रोड़ पर सड़क की पटरी और नाले से अतिक्रमण को हटाया गया। क्योंकि अतिक्रमण और जाम से घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते हैं
और एंबुलेंस का ड्राइवर भी मरीज को लेकर परेशान रहता और स्कूल जाने आने वाले बस और मैजिक का ड्राइवर भी बच्चों को लेकर परेशान रहते हैं जाम की वजह से कोई ठेला वाला जल्दी रोड़ से अपना ठेला खोमचा हटाता नहीं है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकार्यों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के मार्गो पर सड़क किनारे अतिक्रमण नगर में भारी जाम के कारण बन रहे हैं जिसके लिए नगर के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
ताकि आगमन में सुगमता हो इस दौरान अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, बड़े बाबू हरे राम शर्मा, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे, एसआई दिनेश यादव, एसआई अनिल यादव, कांस्टेबल हरिनाथ प्रजापति, कांस्टेबल रविंद्र यादव, देवान हिमांशु सिंह, कानूनगो राकेश लाल श्रीवास्तव, लेखपाल आशुतोष कुशवाहा, नगर पंचायत के कर्मचारी, भीम, नागेश्वर, संजय सलहनत, पिंटू, बबलू, ऑफिस के स्टाफ अखिलेश कश्यप, विकास राव, आशुतोष सिंह, प्रदीप गुप्ता, कुलदीप मिश्रा जय गोविंद अमीर, दुर्गेश कुमार पप्पू, राजू, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।