भिड़ गोहद/जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत टुंडीला के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव ककरारी का पुरा में चल रहे नाले निर्माण कार्य में सरपंच सचिव जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैंl नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैl सरकार विकास को लेकर भले ही करोड़ों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और सरपंच सचिवों द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है.
योजनाएं कागजों पर तो तैयार की जाती हैं, लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी पानी में बह जाती हैं. इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत टुडीला मैं देखने को मिला है ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव ककरारी का पुरा में सरपंच सचिव द्वारा कराए जा रहे नाले निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरपंच सचिव जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं lनाले निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट किया ज रहा है l
इस मामले में स्थानीय लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नाले में ढलान भी नहीं दी जा रही है और ना ही नीचे सीमेंट गिट्टी बिछाई जा रही है जिससे नाले में पानी भरा रहेगा, निर्माण कार्य मैं घटिया क्वालिटी की और कम मात्रा में सीमेंट लगाई जा रही है जिससे कुछ ही दिनों बाद नाला खराब होकर गिर जाएगा l पूर्व में भी सरपंच सचिव द्वारा ग्राम चक माधोपुर( घेंटरन का पुरा) में नाला निर्माण कराया गया था जिसमें भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है l जिससे साफ अंदेशा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार में अधिकारियों की भी सांठ गांठ है।