दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा गठित टीम ने अपराध क्र. 439/24 धारा 365, 147, 148, 149, 323, 294, 506 ताहि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में पूर्व में आरोपी करन कुशवाह निवासी दतिया को दिनाँक 27/07/24 गिरफ्तार कर आरोपी को दतिया जेल भेजा था।
आज दिनाँक 29/07/24 को आरोपीगण 1.जशरथ पुत्र रामसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ईदगाह मौहल्ला दतिया, 2. दीपक पुत्र राम सेवक कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी ईदगाह मौहल्ला दतिया, 3. रवि पुत्र राम बहादुर अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ा फुब्बारा के पास दतिया को लाला का ताल, मंदिर के पास से गिरफ्तार कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया।
बाद न्यायालय के आदेश से आरोपीगणों को दतिया जेल दाखिल किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि. सुदामा प्रसाद साहू, प्र.आर. 499 नीरज भदकारिया, प्र.आर. 739 व्रजमोहन, आर. 348 दीपक शुक्ला, आर. 626 जसवंत सिंह, आर.चा. 328 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।