जिला खंडवा। सेन्ट्रल बॉयज सीनीयर पब्लिक स्कूल धर्मपुरी जिला खण्डवा (म.प्र.) में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से ठाकुर रामरती शिक्षा समिति द्वारा दिनांक 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ. अजय चौहान ने कहा कि 25-27 जुलाई को आयोजित मेले में ये तीन बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसमें से 25 जुलाई को राष्ट्रीय जलपान दिवस प्रतिवर्ष जुलाई में चौथे गुरुवार को यह मूलतः वर्ष के सबसे गर्म समय यानी गर्मियों के दोरान मौज-मस्ती और ताजगी का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।
डॉ. राजू गुप्ता ने आयोजित विज्ञान मेले में अपने उद्यबोधन में कहा कि 25-27 के दिन आयोजित होने वाले विज्ञान मेले में बहुत ही खास बाते सामने आई जिसमें से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसका नाम ऑपरेशन विजय की सफलता के नाम पर रखा गया है। कारगिल युद्ध 26 जुलाई को समाप्त हुआ जो लगभग 60 दिनों तक जारी रहा यह दिन कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में मनाया जाता है।
डॉ. राकेश आर्य ने अपने उद्यबोधन में कहा कि विज्ञान मेले के समापन का दिन बहुत ही खास एवं संसार में मिसाइल मन के नाम से जानने वाले व्यक्ति के जीवन की अंतिम सांस से जुडा है अर्थात एपीजे अब्दुल कलाम, अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम उर्फ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11 वे राष्ट्रपति थे उन्होने 27 जुलाई 2015 को अपनी अंतिम सांस ली। इस साल मिसालइ मैंन की सातवी मृत्यु हुई है। इस दिन हम उन्हे इतिहास के सबसे बेहतरीन शिक्षकों में से एक के रूप में सम्मानित कर सकते है। जिन्होंन भारतीय अंतरिक्ष और सैन्य अनुसंधान की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
तीन दिवसीय विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओ ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, विवज प्रतियोगिता, रोल प्ले (नुक्कड नाटक), साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं (विज्ञान प्रदर्शनी), एक्स्टेम्परी में भाग लिया जिसमें सभी विजयी प्रतियोगिताओं को पुरुस्कृत किया गया जिसमें साइंस मॉडल प्रतियोगिता में जगदीप कुमार ने प्रथम पुरूस्कार, भारती परिहार ने दूसरा पुरूस्कार, एवं शिवनी कुशवाह ने तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में जहान आर्य ने प्रथम प्ररूस्कार प्राप्त किया व राहुल जाटव ने दूसरा पुरुस्कार प्राप्त किया एवं सौरव जाटव ने तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। डिवेट प्रतियोगिता में मोहित जाटव ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व नन्दनी जाटव ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं सुनीता गुप्ता न तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में अखिल कोरी ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व देवीचरण आदिवासी ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं विशाल कुमार ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में अंतरा जाटव ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व साधना जाटव ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं भावना डागौर प्रजापति ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। एक्टेम्परी में प्रथम पुरुस्कार पंकज कुशवाह ने प्राप्त किया व अंकित भारद्वाज ने दूसरा पुरुस्कार प्राप्त किया एवं मातादीन शर्मा ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया ।
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में सामूहिक रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं मेडल प्रदान किये गये। एवं फिल्म शो प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान के मूलभूत आधार का ज्ञान बर्धन कराया एवं मानव शरीर व पेड़ पौधों में होने वाली प्रतिक्रियाओं को प्राजेक्टर के माध्यम से फिल्म शो दिखाकर ज्ञान वर्धन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना व्यास ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कल्पना सेंगर ने किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती शिखा चर्तुवेदी, प्रतिभा शर्मा, अजय चौहान, महेन्द्र आर्य व अंजू सेंगर उपस्थित थे।