सिमरोल पुलिस द्वारा पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. सिमरोल इंदौर की मेल आई. आई, टी. पर 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। सिमरोल पुलिस द्वारा पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. सिमरोल इंदौर की मेल आई. आई, टी. पर 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। धमकी के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ थाआरोपी द्वारा पी.एम.बी केन्द्रीय विद्यालय में वर्ष 2022 में नोकरी हेतू साक्षातकार दिया था जिसमे सेलेक्शन नहीं होने से संस्थान को डराने के लिये धमकी भरा मैसेज कियाघटना का संक्षिप्त विवरणदिनांक 20.07.2024 को बाई. बाई.टी. सिमरोल केम्पम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी उमाकान्त कौशिक द्वारा बाना उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 17.07.2024 को शाम 05.22 बजे पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय की अधिकारिक ई-मेल आई. डी. kviitindore@gmail.com पर ई-मेल आई डी sumit2813xyz@gmail.com के यूजर द्वारा उक्त ई-मेल आईआई डी. से एक धमकी भरा ई- मेल किया है जिसमे लेख किया है कि BOMB BLAST HOGA KENDRIYA VIDYALAYA IIT INDORE ME 15 AUGUST KO TAIYAR RAHNA MADARCHODO JAHANNUM ME JANE KO ISI, PAK(OFFICIAL) हैं। तथा फरियादी द्वारा उक्त ई-मेल की सत्यापित प्रतिलिपी पेश करने पर थाना सिमरोल पर अपराध क्रमांक 0325/2024 धारा 351 (4) भारतीय न्याय संहिता, 2023 का वर्ज किया किया।मामला अतिसंवेदनशीन होने से सिमरीन पुलिस द्वारा वरीष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी तथा पुलिस उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी के निर्देशन में टीम गठित कर पी.एम.थी केन्द्रीय विद्यालय तथा सम्पूर्ण आई.आई.टी. केम्पस की एन्टीसेबोटाज चेकिंग तथा बीडीडीएस टीम एवं स्पनाईफर हाँग द्वारा चेकिंग कराई गई। जिसमें किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं पायीगयी।विवेचना के दौरान सायबर तकनिकी माध्यम से पता चला की ई-मेल आई.डी sumit2813xyz@gmail.com के यूजर द्वारा उक्त ई- मेल बाई.वी. VPN लगाकर बनायी गयी जिसने पुलिस बारोपी तक नहीं पहुंच पाए। विपीएन से जानकारी एकत्रित कर संदेही चेतन पिता प्रदीप सोनी निवासी बड़नगर नगर का पाया जो वर्तमान में 63 आम्रकुंज कालोनी ऐरोवूम रोड इंदौर में रहना पाया जिसे थाने तलब कर पूछताछ करते घटना के संबंध में पूछताछ करते आनाकानी करने लगा जिससे सख्ती से पूछताच करते बारोपी चेतन द्वारा दिनांक 17.07.2024 को शाम 05.22 बजे अपने रेड मी नोट 7 मोबाईल फोन से एक ई-मेल आई.डी.sumit2813xyz@gmail.com बनाकर गूगल द्वारा पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी सिमरोल इंदौर की आफिसियल ई. मेल आई,आई.डी. kviitindore@gmail.com पता करके उस पर उपरोक्त धमकी भरा ई-मेल मैसेज भेजना स्वीकार किया।आरोपी द्वारा उक्त मैसेज करने के संबंध में पूछताछ पर बताया की वर्ष 2022 सितम्बर अक्टूबर में पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. सिमरीन इंदौर में नोकरी हेतू इंटरव्यू दिया था जिसमे सेलेक्शन नहीं होने से गुस्से में आकर आई.आई.टी. सिमरोल में हर का माहौल बनाने के लिये धमकी भरा मैसेज किया था। आरोपी की गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल फोन जब्त किया गया तथा आरोपी द्वारा पटना में प्रयुक्त मेल आई.डी. sumit2813xyz@gmail.com को एम.पी.आनलाईन कम्प्युटर पर खोलकर धमकी भरे मैसेज की हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट निकाला जो जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपीः- चेतन पित्ता प्रदीप सोनी उम्र 30 साल निवासी 63 ,आमकुंज कॉलोनी ऐरोड्रम रोड इंदौर (म.प्र.)घटना में प्रयुक्त एक एम.आई. रेडमी कंपनी का मोवाईल नोट 7 तथा ई-मेल की प्रिंचवाऊट की हार्ड कॉपीसराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में उनि कमल चौहान, उनि, महेश खराते, सउनि. फारुक खान, बार. रवि तिवारी सायबर सेल महू, आर. रितेश परमार, द्वारा महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया
सिमरोल पुलिस द्वारा पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. सिमरोल इंदौर की मेल आई. आई, टी. पर 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
You Might Also Like
Sanjay Solanki