सर्वागीण विकास के साथ उच्च स्तरीय शिक्षा देता है नवोदय प्राचार्य चंद सिंह,
प्रतिभावान छात्र को अवसर प्रदान करने का पुण्य दायित्व आपका :-रवि कांत मिश्रा
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है, इसी तारतम्य में नवोदय विद्यालय बीकर का स्टॉफ पूरे जिले में भ्रमण कर प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों एवं अभिभावकों को उपरोक्त जानकारी दे रहे है।
इसी क्रम में विगत दिवस नवोदय विद्यालय बीकर के प्राचार्य चंद सिंह ने जिला शिक्षा कार्यालय दतिया में प्रशिक्षण में उपस्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में अगले सत्र में कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है नवोदय विद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के साथ-साथ उच्च स्तरीय शिक्षा देता है। नवोदय विद्यालय बीकर के रसायन शास्त्र शिक्षक रविकांत मिश्रा ने सेवड़ा ब्लॉक के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कह कि आप शिक्षक साथियों के सहयोग के बिना प्रतिभावान विद्यार्थियों को यह सुनहरा अवसर प्राप्त नहीं हो सकता।
इस अवसर का लाभ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तक पहुचाने का दायित्व आपका है, साथ ही मिश्रा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी जनशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को यह अवसर मिले यह कार्य करने का पुण्य दायित्व आपका ही है। रवि कांत ने प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से कैसे भरे जाएं ,की जानकारी शिक्षकों एवं जनशिक्षकों, को दी। वहीं विद्यालय के प्राचार्य सिंह ने सभी को कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने में यदि कोई असुविधा हो तो नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी एम.पी.आर्या से आप लोग संपर्क कर सकते है, प्राचार्य ने सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील भी की।