शासकीय गोचर भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण: 160 बीघा जमीन पर चला ट्रैक्टर; गायों को चरने के लिए छोड़ा
आगर मालवा
जिला मुख्यालय के समीप ग्राम निपनिया बैजनाथ में मंगलवार को प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार आलोक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने करीब 160 बीघा शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।
तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर तार से फेंसिंग कर ली थी। 163 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया है।
गांव में अभी गोशाला नहीं है, गायों को चराने के लिए यहां छोड़ा जा रहा है। गायों के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए सरपंच गजेंद्र सिंह सहित ग्रामवासियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रति आभार जताया है।